अमेरिका : कृत्रिम हार्ट से बची महिला की जान
अमेरिका : कृत्रिम हार्ट से बची महिला की जान
Share:

लास एंजिलिस। अमेरिका में डॉक्टरों ने कृत्रिम दिल से एक 44 वर्षीय महिला की जान बचाने में सफलता हांसिल की है. इस कृत्रिम उपकरण के जरिये कैलिफोर्निया में महिला को दिल के प्रत्यारोपण के लिए तैयार किया गया. 50CC सिंकार्डिया छोटा कृत्रिम दिल है, इसका बड़ा संस्करण 70CC सिंकार्डिया है. इस उपकरण को हार्ट ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे मरीजों में लगाया जाता है. FDA (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने इसके इस्तेमाल को वर्ष 2004 में मंजूरी दी थी. दुनियाभर में 1,440 से ज्यादा मरीज इसका प्रयोग कर रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार नेमा केहला की तबियत बिगड़ने पर उन्हें कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के मेडिकल सेंटर में स्थानांतरित किया गया था. नेमा के हार्ट की समस्या इस कदर बिगड़ चुकी थी कि सर्जरी से भी उन्हें जिंदा रखना मुश्किल हो गया था. उनके शरीर के अन्य अंगों की हालत भी खराब होने लगी थी. तब डॉक्टरों ने हार्ट ट्रांसप्लांट तक कृत्रिम हार्ट लगाने का निर्णय लिया. दो सप्ताह के बाद नया हार्ट मिलने पर उसका सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -