नवतेज होंगे अमेरिका में भारत के राजदूत
नवतेज होंगे अमेरिका में भारत के राजदूत
Share:

नई दिल्ली : नवतेज सरन अब अमेरिका में भारत के राजदूत होंगे। उनकी नियुक्ति के आदेश भारत सरकार ने गुरूवार को जारी कर दिये है। इसके पहले नवतेज के पास ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी।

बताया गया है कि नवतेज की कुशल कार्यक्षमता को देखते हुये ही उन्हें अमेरिका में राजदूत नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवतेज को अमेरिका जाकर पदभार संभालने के लिये कहा है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि अमेरिका में राजदूत के रूप में पदस्थ अरूण कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो गये है। गौरतलब है कि नवतेज सरन इजराइल में भी बतौर भारत के राजदूत सेवा दे चुके है।

दोस्ती को करेंगे मजबूत

नवतेज से भारत सरकार ने उम्मीद जताई है कि वे अमेरिका में राजदूत के रूप में काम करते हुये भारत और अमेरिका की दोस्ती को ओर अधिक मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करंेगे। वैसे भी जिस तरह से उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल को कुशलता के साथ पूरा किया है, उससे भारत सरकार को उन पर बहुत अधिक विश्वास है। गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही अमेरिका से रिश्ते सुधरना शुरू हो गये थे।

अमेरिकी राजदूत ने कहा, कश्मीर विवाद का फैसला संबंधित पक्षों पर छोड़ा जाए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -