अखिलेश यादव के बयान पर भड़के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद
अखिलेश यादव के बयान पर भड़के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद
Share:

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते कल कोरोना वैक्सीन को लेकर विवादित बयान दिया था।' उन्होंने वैक्सीन न लगवाने के लिए कहा था।' ऐसे में अब उनके उस बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी राय रखी है।' उन्होंने कहा कि, 'अखिलेश विश्व के वैज्ञानिकों के साथ-साथ चिकित्सकों के प्रयास पर सवाल उठा रहे हैं।' हाल ही में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद का कहना है, 'कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेहद ही बचकाना बयान दिया है। विश्व के नामचीन वैज्ञानिक तथा चिकित्सक वैश्विक महामारी को परास्त करने में लगे हैं। दवाओं पर शोध हो रहा है, जबकि वैक्सीन भी तैयार कर ली गई है। ऐसे में अखिलेश यादव बयान दे रहे हैं कि मैं भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा।' आगे उन्होंने कहा, 'उनको ऐसे बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।'

क्या था अखिलेश यादव का बयान - जी दरअसल बीते शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बयान देते हुए कहा था कि, 'भारत में कोरोनावायरस की वैक्सीन आने के बाद भी उसको नहीं लगवाएंगे।' उन्होंने यह बात मीडिया से बात करते हुए कही थी।' अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा था कि, 'भाजपा की वैक्सीन पर मुझे भरोसा नहीं है। ये टीका तो भाजपा वालों का है। मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं, 2022 में जब हमारी सरकार आएगी तो सबको फ्री कोरोना वैक्सीन मिलेगी। हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है। भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है।'

दुष्यंत गौतम ने बांधे PM मोदी की तारीफों के पूल, कहा- 'अम्बेडकर के सपने को पूरा कर रहे हैं'

UAE में प्रवासी भारतीय ने क़याम किया नया रिकॉर्ड

6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को मिली उम्र कैद की सजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -