केंद्रीय मंत्री निशंक ने दिए संकेत, कहा- 'एक साथ मिलकर करेंगे काम'...
केंद्रीय मंत्री निशंक ने दिए संकेत, कहा- 'एक साथ मिलकर करेंगे काम'...
Share:

श्रीनगर: हाल ही में भारतीय हिमालयी राज्यों के केंद्रीय विवि हिमालय के परिप्रेक्ष्य में शोध और विकास कार्य के लिए एक मंच पर आ गए हैं. इसके लिए भारतीय हिमालयी राज्यों के केंद्रीय विवि संघ का गठन किया गया है. बीते रविवार को गढ़वाल विवि का दीक्षांत समारोह संपन्न होने के बाद यहां मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ को औपचारिक मान्यता मिल गई. अब हिमालयी राज्यों में स्थापित13 केंद्रीय विवि आपस में विचार विमर्श के बाद हिमालय के हितों की शोध परियोजनाओं पर एक साथ मिलकर काम करेंगे. 

हम आपको बता दें कि देश के विभिन्न विवि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में डा. निशंक ने कहा कि वह हिमालय की अमूल्य संपदा और जैव विविधता के साथ-साथ हिमालय के पारंपरिक आयुर्वेद व जड़ी बूटियों के संरक्षण पर कार्य करें. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिमालय पर किए गए कार्यों और अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि हिमालय में स्थापित विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों को हिमालय की मजबूती के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने इसमें पूरी मदद करने का आश्वासन दिया.

वन संपदा को बढ़ाने के लिए मिल जुलकर कार्य करना होगा: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर नार्थ ईस्टर्न हिल विवि के कुलपति प्रो. एसके श्रीवास्तव,  आसाम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिलीप चंद्र नाथ, सिक्किम यूनिवर्सिटी के कुलपति के प्रतिनिधि प्रो. शांति शर्मा, कश्मीर विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रतिनिधि प्रो. आदिल बशीर, वडिया भूविज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. कला चांद सेन व जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान के वैज्ञानिक प्रभारी डा. आर मैखुरी ने प्रतिभाग किया. 

संघ गठन के उद्देश्य:-
-हिमालय की धरोहर को संरक्षित किया जाएगा. 
-स्थानीय निवासियों की समस्याओं का सामाजिक व वैज्ञानिक समाधान ढूंढा जाएगा. 
-हिमालयी राज्यों से पलायन को रोकने के उपाय किए जाएंगे. 
-हिमालय के निवासियों की आय बढ़ाने के तरीके ढूंढे जाएंगे. 
-आपदाओं से होने वाले नुकसान को न्यूनतम करने की दिशा में काम होगा. 
-स्थानीय नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली शिक्षा दी जाएगी. 

हैदराबाद गैंगरेप: आज संसद में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, पीएम मोदी से मिलेंगे भाजपा सांसद

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए राहुल और सोनिया, जानिए क्या थी वजह

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने बुलाई समर्थकों की बैठक, जल्द लेनी वाली है बड़ा फैसला...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -