गुवाहाटी : उल्फा नेता अनूप चेतिया जिसे सीबीआई ने ट्रांजिट रिमांड के तहत गुवाहाटी लाई व उसे काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. यहां के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा की बांग्लादेश से प्रत्यर्पित किये गये उल्फा नेता अनूप चेतिया को जब यहां पर लाया गया था तो उसका चेहरा ढंका हुआ था. सीबीआई उसे हवाईअड्डे से सीधे ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कामरुप के समक्ष ले गई. यहां पर इस उग्रवादी नेता को देखने के लिए काफी संख्या में लोगो की व पत्रकारों की भारी तादाद जमा थी.
इन सबके बीच में उग्रवादी नेता की गाड़ी को कोर्ट परिसर के भीतर ले जाया गया. इसी बीच चेतिया के वकील ने कहा की वे अपने मुवक्किल की जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर करेंगे इस दौरान चेतिया को उसके परिवार के सदस्यों व सहयोगियों से भी नही मिलने दिया गया.
सीबीआई की विशेष अदालत ने चेतिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. उल्फा नेता अनूप चेतिया जो की पिछले 18 सालो से बांग्लादेश में कैद था उसे 11 नवंबर को भारत को सौंप दिया गया था.