उज्जैन: मंगलनाथ मंदिर पर छापा
उज्जैन: मंगलनाथ मंदिर पर छापा
Share:

उज्जैन: शहर के प्रसिद्ध मंगल नाथ मंदिर पर जिला प्रशासन ने छापेमारी की है जिसकी अगुवाई खुद जिला कलेक्टर मनीष सिंह कर रहे थे. इस कार्यवाई में मंदिर से एक लाख 32 हजार रुपये की नकदी के बारे में पूछे जाने पर मंदिर प्रबंधक बगले झांकने लगा. जिसके बाद कलेक्टर ने पुलिस को प्रबंधक को हिरासत में लेकर मामला कायम करने का आदेश दिया. मंदिर में पूजन का विधान भिन्न है जिसके लिए सरकारी रसीद काटकर दी जाती है.

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की मंदिर में होने वाली पूजन में रसीद नहीं काटी जा रही है और पूजन से मिलने वाले पैसों में घालमेल किया जा रहा है. इसकों लेकर मंदिर में छापेमारी की कार्रवाई की गई है. मंदिर में पूजन से संबंधित दस्तावेज खंगालने पर  1 लाख 32 हजार रुपये निकले, जिनका कोई हिसाब नहीं मिला.

फ़िलहाल मंदिर के प्रबंधक त्रिलोक विजय सक्सेना पर एफआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंदिर में धांधली कि शिकायते लम्बे समय से मिल रही थी जिस पर जिलाधीश ने कार्यवाई करते हुए सख्त कदम उठाये.

इस मंदिर के भगवान करते हैं मदिरापान

लड़की के सिर चढ़ा इस एसपी का खुमार, पंजाब से भागकर पहुंची मिलने

महाकाल मंदिर के सामने लगा WWE अखाड़ा, वीडियो वायरल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -