UIDAI ने कहा कागज पर छपा आधार पूरी तरह वैध, प्लास्टिक कार्ड वालों को किया आगाह
UIDAI  ने कहा कागज पर छपा आधार पूरी तरह वैध, प्लास्टिक कार्ड वालों को किया आगाह
Share:

नई दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने जोर देकर कहा कि कागज पर छपा आधार पूरी तरह वैध है और स्मार्ट या प्लास्टिक कार्ड जैसी कोई धारणा नहीं है.उसने प्लास्टिक आधार कार्ड देने वाली इकाइयों को भी सावधान किया.

इस बारे में UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडे ने एक बयान में कहा कि साधारण कागज पर आधार कार्ड या डाउनलोड किया हुआ आधार हर प्रकार के उपयोग के लिये पूरी तरह वैध है. अगर किसी व्यक्ति के पास कागज आधार कार्ड है तो उसे अपने आधार कार्ड को लैमिनेटेड या पैसा देकर प्लास्टिक आधार कार्ड या और कथित स्मार्ट आधार कार्ड लेने की कोई जरूरत नहीं है. स्मार्ट कार्ड या प्लास्टिक आधार कार्ड की इसमें कोई धारणा नहीं है.

उक्त संस्था ने आधार कार्ड रखने वालों से अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने की अपील करते हुए कहा किअनाधिकृत एजेंसियों के साथ अपना आधार संख्या या व्यक्तिगत ब्यौरा साझा नहीं करें.इसी तरह UIDAI ने अनाधिकृत एजेंसियों को भी आगाह किया कि वह आम जनता से आधार की सूचनायें नहीं जुटायें. इस तरह की सूचना जुटाना, भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध है.

MP में अब ऊँगली के इशारे पर होगा पेमेंट ट्रांसफर

मनरेगा के लिये अब आधार कार्ड की अनिवार्यता

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -