'उड़ता पंजाब' फिल्म को लीक करने वाले का पता चला.....
'उड़ता पंजाब' फिल्म को लीक करने वाले का पता चला.....
Share:

देखा जाए तो आज फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी व फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप के बीच में विवाद चल रहा है वह तो जगजाहिर है ही. तथा पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उन पर तीखी प्रितिक्रिया भी व्यक्त की है. गौरतलब है कि फिर इसके बाद फिल्म को HC के साथ ही साथ SC ने भी इस फिल्म को अपनी और से हरि झंडी दिखा दी है. तथा जब यह पता चला कि दरअसल इस फिल्म की सेंसर कॉपी मूवी की रिलीज से दो दिन पहले ही लीक हो गई है. 

फिल्म के दो वर्जन लीक हुए हैं। पहला वर्जन फुल लेंथ यानी 2 घंटे 20 मिनट का है। दूसरा वर्जन 40 मिनट का बताया जा रहा है जिसमें वे सारे कंट्रोवर्शियल फुटेज हैं, जिन्हें सेंसर बोर्ड फिल्म से हटाना चाहता था| अब सुनने में आया है कि इस मामले के विषय में पता चला है कि 'उड़ता पंजाब' फिल्म को लीक करने और उसकी डीवीडी तैयार करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. इस शख्स को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है. फिल्म के लीक की खबर फैलते ही फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और एकता कपूर ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा दी थी.

जिसके चलते अब यह खबरें आ रही हैं कि 'उड़ता पंजाब' की कॉपी लीक करने के पीछे किसी ओर का नहीं बल्कि सेंसर बोर्ड के ही किसी मेंबर का हाथ है. हालांकि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इसके पीछे सेंसर बोर्ड के किसी भी मेंबर का हाथ होने के आरोपों को गलत बताया है. पहलाज ने इस बारे में कहा, 'फिल्म की जो कॉपी लीक हुई है वह कॉपी सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड के पास नहीं आई है.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -