होनोलुलू घूमने गयी दो महिलाएं हो गयी गायब, लेकिन 5 महीने बाद..
होनोलुलू घूमने गयी दो महिलाएं हो गयी गायब, लेकिन 5 महीने बाद..
Share:

प्रशांत महासागर के बीचों-बीच मौजूद होनोलुलू घूमने गयी दो महिलाएं ना जाने कहा गुम हो गयी. ठीक पांच महीने बाद उन्हें जापान से करीब 900 मील दूर चमत्कारी ढंग से ढूंढ किया गया. इस दौरान महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार शार्कों के एक झुण्ड ने उनकी बोत के ऊपर अटैक कर दिया था. जिनसे वो बाल-बल बच पायी. Jennifer Appel और Tasha Fuiava नाम की ये दो महिलाएं 3 मई को एक प्राइवेट बोट पर घूमने निकली थी लेकिन वह रास्ता भटक गईं. उन्होंने बताया कि, उनका मोबाइल भी पानी में गिर गया था. इतना ही नहीं एक महीने बाद उनकी बोट का इंजन भी बंद हो गया था.

महिलाओं ने आपबीती बताते हुए कहा कि, उन्हें अगले 100 दिन तक किसी की आवाज अपने आसपास सुनाई नहीं दी और न ही उन्हें कोई सुन सकता था. इसी दौरान उन पर खतरनाक शार्कोँ के एक झुंड ने भी हमला कर दिया था जिनसे वह किसी तरह बच पायीं. महिलाओं ने बताया कि इस सफर पर उनके डॉग्स भी साथ में मौजूद थे. हालांकि पूरे 5 महीने बाद दोनों को यूएस नेवी ने 25 अक्टूबर को रेस्क्यू किया. खबरों के मुताबिक इन दोनों महिलाओं को, जापान के साउथईस्ट से लगभग 900 मील की दूर रेस्क्यू किया गया. उन्हें सबसे पहले एक ताइवानी फिशिंग वैसेल ने देखा था, यूएस कोस्ट गार्ड को घटना कि जानकारी दी.

यहाँ के लोग पीते है हिरणों का खून, बताते है ऐसी वजह

जब ड्राइवर चलती बस को छोड़ नाचने लगा, डर गए यात्री

अब पत्तियों से बनी ड्रेस पहनकर आप घूम सकते है कहीं भी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -