ट्विटर की वर्ल्ड कप ड्रीम टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
ट्विटर की वर्ल्ड कप ड्रीम टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
Share:

बेहतरीन फार्म में चल रही भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और आज से इस विश्व टूर्नामेंट का रोमांच स्टार्ट होने जा रहा है. इसके साथ ही ट्‍विटर दवारा जारी विश्व कप की ड्रीम टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. कप्तान महेंद्रसिंह धोनी सहित 5 भारतीय खिलाड़ियों को इस प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

धोनी के अलावा इंडिया के विराट कोहली, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन और हरभजन को शामिल किया गया है. पिछले एक साल में ट्‍विटर पर छाए रहे क्रिकेटर्स का इस ड्रीम टीम का चयन किया गया है. पाकिस्तान टीम भले ही ख़राब प्रदर्शन से जूझ रही हो, लेकिन उसके तीन खिलाडि़यों को टीम मिली है.

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ‍द. अफ्रीका के डेल स्टेन को टीम में जगह दी गई है. इस टीम को क्रिकेट के लिहाज से आदर्श टीम नहीं माना जा सकता है, क्योंकि इसमें कई टी-20 विशेषज्ञों को शामिल नहीं किया गया है और कई ऐसे प्लेयर्स को जगह दे दी गई जिन्होंने पिछले वर्ष ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेले हैं. इसके बावजूद यह टीम काफी मजबूत नजर आती है.

ड्रीम टीम :

महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान – भारत), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), रविचंद्रन अश्विन (भारत), मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान), विराट कोहली (भारत), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), सुरेश रैना (भारत), हरभजन सिंह (भारत), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), वहाब रियाज (पाकिस्तान), डेल स्टेन (द. अफ्रीका).

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -