टीवीएस एक्सएल भारत की सबसे सस्ती और शानदार बाइक
टीवीएस एक्सएल भारत की सबसे सस्ती और शानदार बाइक
Share:

आपने टीवीएस की एक्सएल को देखा ही होगा, गांव के उबड़ खाबर सकड़ो और सामानों का भार इस गाड़ी के जरिए ले लाया जाता था। ये बाइक गांव के लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। व्यापारी वर्ग व्दारा उपयोग की जाने वाली इस ऑटोमेटिक बाइक की मांग अन्य किसी बाइक से कम नहीं है।

दिखने में ये टू व्हीलर अन्य बाइस के मुकबले बहुत ही आम नजर आती है। लेकिन इस दोपहिया की खासियत इसकी कीमत, माइलेज और क्षमता से नजर आती है। एक्सएस 100 की शुरुआती कीमत 36,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है, तो वहीं एक्सएल हैवी ड्यूटी की कीमत 29,000 रुपये एक्स शोरुम दिल्ली है। आइए जाने इसकी इसकी खासियत-  

1.टीवीएस की इस बाइक में 99.7सीसी का चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन है। 
2.यह इंजन दोपहिया को 6000 आरपीएम पर 4.3 बीएचपी की अधिकत्म पावर देता है। 
3.इसके साथ ही 3500 आरपीएम पर 6.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। 
4.बाइक की मैक्सिमम स्पीड 60 किमी प्रति घंटे की है। 
5.बाइक सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों विकल्पों के साथ आती है। 
6.टीवीएस एक्सएल की सबसे बड़ी खासियत उसकी भार ढोने की क्षमता है। 
7.बाइक को 6 रंगो में लॉन्च किया है। 

2016 में चीन सबसे ज्यादा कार बेचनें वाला देश बना

जेगुआर की यह कार 5.4 सेकंड में पकड़ लेती हैं 100 की स्पीड

ऐप्पल बनायेगी सेल्फ ड्राइविंग कार, देगी गूगल जैसे कंपनियों को चुनौती

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -