साडी पर ट्राई करे ये हेयर स्टाइल
साडी पर ट्राई करे ये हेयर स्टाइल
Share:

अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं और हमेशा एक ही तरह के हेयरस्टाइल से तंग आ चुकी हैं  तो हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे, जो साड़ी पर आसानी से बनाएं जा सकते हैं और ये देखने में भी अच्छे है. 

 1. स्ट्ड जूड़ा - यह जूडा, बालों को बिखरने नहीं देता है और इसे साधारण जूड़े की तरह ही लगाया जाता है. बस आपको कोई अच्छी सी क्लिप लगानी होती है ताकि जूड़ा सूना न लगे.  

2. साइड चोटी -अगर आप खुले बालों या साधारण चोटी परेशान हो गई हैं तो साइड चोटी बनाएं. साइड में चोटी को खजूर के तरीके से गूंथ लें. 

3. बॉउफ्फेंट जूड़ा -इसमें सामने की ओर छोटा सा पफ़ बनाया जाता है और फिर पीछे की ओर जूड़ा बनाते हैं. आप चाहें तो इसमें सफेद गज़रा अवश्य लगाएं. 

4. बीच से मांग निकालकर बनाएं जूड़ा - जी हां, साधारण तरीके से बालों को कंघी करके जूड़ा बनाने से बेहतर है कि आप बीच से मांग निकाल लें और फिर जूड़ा बनाएं. 

 5. हेयर पफ़ पोनीटेल - बालों में हल्का सा पफ बनाएं और पोनीटेल बनाएं. यह लुक काफी खास लगता है और उम्र भी कम लगती है. 

जाने आपके चेहरे के अनुसार कैसा हो आपका हेयर...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -