'मामले की गहन जांच कराई जाएगी, जिसके बाद सारा सच सामने आएगा', एयरपोर्ट विवाद पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

'मामले की गहन जांच कराई जाएगी, जिसके बाद सारा सच सामने आएगा', एयरपोर्ट विवाद पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
Share:

देवघर: झारखंड के देवघर हवाई अड्डा विवाद में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अब इस पूरे मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया है। जी दरअसल उन्होंने कहा कि, 'मामले की गहन जांच कराई जाएगी, जिसके बाद सारा सच सामने आएगा।' जी दरअसल नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में अपने बयान में कहा कि, 'झारखंड के देवघर हवाई अड्डे के विवाद की गहन जांच होगी। जिसमें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।'

आपको बता दें कि इस मामले में आरोप है कि इन सभी ने मिलकर एटीसी के अधिकारियों पर दबाव बनाया कि वो उनके चाटर्ड फ्लाइट को देवघर से उड़ने की इजाजत दे। यह पूरा मामला 31 अगस्त की शाम का है। जिस समय दुमका में नाबालिग लड़की अंकिता की शाहरुख़ ने पेट्रोल लगाकर हत्या कर दी गई थी और इस मामले में निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। जी हाँ और इसके लिए वे देवघर एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन से पहुंचे थे।

इस मामले में देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री का आरोप है कि मनोज तिवारी समेत अन्य लोग बिना इजाजत ATC बिल्डिंग में दाखिल हुए। दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि 'गहन जांच के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी। तब इसे आप सभी के साथ साझा किया जाएगा।'

मुस्लिम लड़की के प्यार में था हिन्दू लड़का, मोहम्मद फजल और अबरार अहमद ने कर दी हत्या

आज मुंबई जाएंगे अमित शाह, कल लालबाग के राजा के करेंगे दर्शन

5 करोड़ की कार में कॉफी पीते दिखीं उर्वशी, तस्वीरों ने मचाया तहलका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -