फ़नमोल वचन : शादी तो दो लोगो के बीच मे होती है हम तो एक हैं
फ़नमोल वचन : शादी तो दो लोगो के बीच मे होती है हम तो एक हैं
Share:

tyle="text-align:justify">गाँव के कुएँ से चार महिलाऐ पानी भर रही थी..! 
एक महिला का पुत्र वहाँ से निकला तो उसे देख कर वह
महिला बोली - देखो वह मेरा पुत्र है..! यहाँ का सबसे बड़ा पहलवान है ।
फिर दूसरी महिला का पुत्र वहाँ से गुजरा..! जिसे देख कर वो 
महिला बोली - देखो ये मेरा पुत्र बड़ा विद्वान है ।
उसके बाद तीसरी महिला का पुत्र वहा से निकला..! उसे देख के वह
महिला बोली - देखो मेरा सुपुत्र यहाँ का सबसे बड़ा व्यापारी है ।
तभी चौथी महिला का पुत्र वहा से निकला..! माँ को देख कर माँ के पास आया..!
पानी का घड़ा उठा लिया और बोला - चलो माँ घर चले ।
उस माँ की ख़ुशी भरी आँखों के सामने उन तीनो महिलाओ की नज़रे झुक गयी। वो समझ चुकी थी कि सुपुत्र कौन है ।
-------
एक बार राधाजी ने कृष्ण से
पूछा - गुस्सा क्या हैं..?
बहुत खुबसूरत जवाब मिला - किसी की गलती की सजा खुद को देना..!
--------
एक बार राधा ने कृष्ण से पूछा - दोस्त और प्यार में क्या फर्क होता हैं..?
कृष्ण हँस कर बोले - प्यार सोना हैं.. और दोस्त हीरा.. सोना टूट कर दुबारा बन सकता हैं.. मगर हीरा नहीं..!
--------
एक बार राधाजी ने कृष्णजी से पूछा - मैं कहाँ हूँ..?
कृष्ण ने कहा - तुम मेरे दिल में.. साँस में.. जिगर में.. धड़कन में.. तन में.. मन में.. हर जगह हो..!
फिर राधाजी ने पूछा - मैं कहाँ नहीं हूँ..?
तो कृष्ण ने कहा - मेरी किस्मत..!
---------
राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा - प्यार का असली मतलब क्या होता हैं..?
श्री कृष्ण ने हँस कर कहा - जहाँ मतलब होता हैं.. वहाँ प्यार ही कहाँ होता हैं..!
---------
एक बार राधा ने कृष्ण से पूछा - आपने मुझसे प्रेम किया..लेकिन शादी रुक्मिणी से की.. ऐसा क्यों..?
कृष्ण ने हँसते हुए कहा - राधे...शादी में दो लोग चाहिये..और हम तो एक है..!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -