म्यांमार में हिंदुओं और बौद्धों पर आफत, रोहिंग्या मुसलमानों ने जलाए 5000 घर

म्यांमार में हिंदुओं और बौद्धों पर आफत, रोहिंग्या मुसलमानों ने जलाए 5000 घर
Share:

म्यांमार के रखाइन प्रांत में सैन्य नेतृत्व वाले जुंटा एवं जातीय विद्रोही समूहों के बीच विवाद तेज होने के पश्चात् वहाँ सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। खबर है कि वहाँ पर इस तनाव के चलते रोहिंग्याओं ने हिंदुओं एवं बौद्धों के 5000 घरों को जला दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, “घरों को निशाना इसीलिए बनाया गया था क्योंकि वो हिंदुओं एवं बौद्धों के हैं। इस घटना के पश्चात् कई लोग इलाका छोड़ भाग गए थे, जो लोग बचे थे उन्हें जबरन वहाँ से हटा दिया गया तथा आँखों के सामने घरों को लूट लिया गया। इस घटना को अंजाम रोहिंग्याओं ने दिया।”

कहा जा रहा है कि ये विध्वंस 11 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच बांग्लादेश सीमा से केवल 25 किलोमीटर दूर स्थित बुथिदौंग क्षेत्र में अंजाम दिया गया। सूत्र बताते हैं कि 2018 की जनगणना के मुताबिक बुथिदौंग में 3000 घर थे। बाद में आंकड़ा बढ़ा तथा घरों की गिनती 10000 हो गई। अब इन 10 हजार में से 50 प्रतिशत घर तो मुस्लिमों के हैं तथा बाकी बचे हिंदू और बौद्धों के, जिनपर अब हमले की खबर है।

उल्लेखनीय है कि रखाइन प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा कोई नई बात नहीं रह गई है। यहाँ दशकों से भड़कती आग की वजह से पलायन होता रहा है। इससे पहले इसी बुथिडुआंग से खबर आई थी कि वहाँ 1600 से भी ज्यादा हिन्दुओं एवं 120 बौद्ध समाज के लोगों को बंधक बनाया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, म्यांमार की फ़ौज की ओर से इस्लामी कट्टरपंथियों को ये काम सौंपा गया है कि वो मुल्क के स्थानीय समुदायों को आतंकित करें। धर्म को आधार बना कर नरसंहार का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसी क्रम में 1600 से ज्यादा हिन्दुओं और 120 से ज्यादा बौद्धों को बंधक बनाया गया है। 

‘मुझसे गंदी बात करो, नहीं तो…’, बीवी की सहेलियों के साथ शख्स ने की गंदी हरकत

प्यार में रोड़ा रहे बाप और भाई को नाबालिग बेटी ने उतारा मौत के घाट, इलाके में मची सनसनी

पुणे पोर्श केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, आरोपी के पिता के बाद Bar मालिक और मैनेजर भी हुए गिरफ्तार

Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -