परविहन विभाग के आयुक्त ने लगाया सत्येंद्र जैन पर बदसुलूकी का आरोप
परविहन विभाग के आयुक्त ने लगाया सत्येंद्र जैन पर बदसुलूकी का आरोप
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के मंत्रियों से लेकर विधायकों तक के इन दिनों बुरे दिन चल रहे है। हर कोई किसी न किसी आरोप में घिरता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल की सरकार में परिवहन मंत्री का पद संभाल रहे सत्येंद्र जैन पर उन्हीं के विभाग के विशेष आयुक्त इंदु शेखर मिश्रा ने बदतमीजी का आरोप लगाया है।

मिश्रा ने इस संबंध में उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र भी लिखा है। इतना ही नहीं इसके साथ ही वो छुट्टी पर भी चले गए। स्पेशल कमिश्नर अंद्रशेखर सिंह का आरोप है कि सोमवार को जैन ने उनके साथ बदसुलूकी की। अपनी चिठ्ठी में मिश्रा ने लिखा कि आप नेता ने उनसे बदतमीजी से पेश आते हुए कहा कि नौकरी करना सिखा दूंगा।

1993 बैच के दानिक्स अधिकारी शेखर ने कहा कि जैन ने मुझसे कहा कि ये सब झूठ बोलते हैं और कोई काम नहीं करता। तुम बदतमीजी कर रहे हो, निकल जाओ मेरे कमरे से। बदतमीज कहीं के। एलजी को भेजे गए अपने पत्र में मिश्रा ने लिखा कि परिवहन मंत्री ने आपातकाल बैठक बुलाई थी, जिसमें वो किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके और फिर मीटिंग को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -