टोयोटा की Fortuner का नया मॉडल लांच

नई दिल्ली : जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने Fortuner के अपग्रेड मॉडल यानि 2nd जनरेशन को लांच किया है | इस नयी Fortuner की शुरुआती कीमत 25.92 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है जबकि इसकी टॉप मॉडल 31.12 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) में मिलेगी. नए मॉडल में एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं साथ ही केबिन में भी बदलाव दिखेगा, बड़े डिस्प्ले वाला टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसकी स्टीयरिंग पर टेलीफोनी और ऑडियो कंट्रोल दिए गए हैं.

टोयोटा की 2nd जेनेरेश Fortuner में 2.7 लीटर का पेट्रोल मोटर और 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. पहली बार फॉर्चूनर में पेट्रोल इंजन भी दिया गया है. पेट्रोल इंजन का पावर 166 बीएचपी है जबकि डीजल इंजन 177 हॉर्स पावर देगा. डीजल इंजन में छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, जबकि पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. पेट्रोल वाला मॉडल 2 व्हील ड्राइव 2WD में उपलब्ध होगा जबकि डीजल वाले मॉडल में 4 व्हील ड्राइव दिया गया है. इस नई फॉर्चूनर को भारतीय बाजार में फोर्ड एंडेवर और शेवरोले ट्रेलब्लेजर से मुकाबला करना होगा.

90 लाख की यह लक्सरी बाइक जाने क्या है खास

नवम्बर में लांच हो सकती है फॉक्सवैगन...

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -