अब टूथपेस्ट से चमकेगा घर, जानिए कैसे
अब टूथपेस्ट से चमकेगा घर, जानिए कैसे
Share:

टूथपेस्ट आपके दांतों को तो चमकाता ही है साथ ही आपके घर की कई चीज़ों को भी चमका सकता है. जी हाँ, इसे घरेलु नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है. आपको सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन टूथपेस्ट का इस्तेमाल घर की सफाई में भी किया जा सकता है. अगर आप भी अभी तक अनजान है इस बात से तो जानिए कैसे करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल .

* कई बार हाथ से छूटने पर या किसी भी वजह से फोन पर स्क्रेट पड़ जाते है. ऐसे में टूथपेस्ट केेो अच्छी तरह से फोन की स्क्रीन पर लगाएं और किसी साफ कपड़े साफ साफ कर लें. इससे फोन की स्क्रीन चमक उठेगी. 

* पुराने टूथब्रश पर पेस्ट लगाएं. फिर उससे डायमंड की अगूंठी की सफाई करें. फिर बाद में कपड़े से साफ कर लें. 
 
* अक्सर बच्चों की दूध वाली बोतल से बंदबू आने लगती हैं. ऐसे में टूथपेस्ट से उसको धोएं. इससे बोतल से आने वाली स्मैल दूर होती है.

* बाथरूम सिंक को साफ करने के लिए टूथपेस्ट को सिंक पर लगाएं, फिर इसे स्पंज के साथ रगड़े. बाद में पानी से साफ कर दें. इससे सिंक अच्छे से साफ हो जाएगा. साथ ही पाइप से आने वाली गंध दूर होगी. 

* लड़की के फर्नीचर पर चाय के गिलास के दाग लगने पर टूथपेस्ट को लकड़ी पर लगाएं, फिर नरम कपड़े से उसे रगड़ें, दूसरे कपड़े से साफ कर लें. 

सेहत के साथ सुंदरता को भी बढ़ाता है पुदीना, जानिए अनेक फायदे

कई बीमारी और विषैले तत्वों को मुंह से बाहर करता है आयल पुलिंग, जानें कैसे करें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -