ऐसे करे ब्राम्हण न्यायधीश शनि को प्रसन्न
ऐसे करे ब्राम्हण न्यायधीश शनि को प्रसन्न
Share:

खगोल शास्त्रियो ने तो कहा ही है साथ ही हमारे धार्मिक ग्रंथो में भी शनि को सबसे अद्भुत गृह बताया गया है यह सर्वत्र ज्ञात है की शनि शिव के बहुत बड़े भक्त है इसलिए ही शिव ने उन्हें जगत के न्यायधीश की उपाधि दी है और यह भी सभी जानते है की शनि समय आने पर राजा को रंक और रंक को भी राजा बना देते है कई ज्योतिषविद्धों और दार्शनिक शास्त्रीयों ने शनि को क्रूर, पापी निर्दयी ग्रह कहकर संबोधित किया है। 

यदि हम ज्योतिष शास्त्रों पर नजर डाले तो वहां भी शनि को विशिष्ठ उपाधि दी गई है तथा इसका मनुष्य की कुंडली पर सीधा असर भी दिखाया गया है सिद्धांत के अनुसार कुण्डली का सांतवां भाव शनि का पक्का घर कहलाता है। सातवें स्थान में शनि व्यक्ति को रातों रात धनवान बना देता है। सातवें भाव से व्यक्ति के जनानंग और पैर देखे जाते हैं।

कहा जाता है की शनि की कृपा आने पर व्यक्ति की रातो रात किस्मत चमक उठती है इसलिए ज्योतिष शास्त्रों में शनि को प्रसन्न करने के लिए कुछ सरल उपाय बताये गए है। 

1. शनिवार को पांव में काले मोजे पहनने से शनि का प्रभाव सातवें भाव में आ जाता है।
2. बुधवार के दिन नीले मोजे पहनने से शनि का प्रभाव भाग्य को प्रबल कर देता है।
3.रविवार को खाकी मौजे पहनने से व्यक्ति को अकस्मात अर्थिक लाभ मिलता है। 
 4. मंगलवार के दिन सफेद मौजे शनि के प्रभाव में तेजी लाते हैं और कारोबार में बढ़ौतरी होती है। 
 5. सोमवार को लाल मोजे पहनने से शनि व्यक्ति को आत्मशांति प्रदान करते हैं। 
6. गुरूवार के दिन हरे मोजे पहनने से व्यक्ति चिंताओं से मुक्ति पाता है।
 7.शुक्रवार को ग्रे रंग के मोजे पहनने से व्यक्ति को दलाली के कामों में सफलता मिलती है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -