किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा में रीजनिंग काफी स्कोरिंग सब्जेक्ट होता हैं. पर कुछ छोटी छोटी गलतियों कि वजह से इसके प्रश्न हल कर पाना मुश्किल हो सकता हैं. जानिए कुछ ऐसी बातें जो आपको प्रश्न पत्र को हल करते समय ध्यान रखना चाहिए :-
1) रीजनिंग से सम्बंधित प्रश्नो का जवाब उनके प्रश्नो में ही होतो हैं इसलिए सबसे ज़रूरी हैं कि आप सवाल को ठीक से पढ़ें.
2) इसके अलावा प्रश्न में जो भी डायग्राम दिया हो उसे आप अच्छे से समझने कि कोशिश करें.
3) डायरेक्शन से सम्बंधित सवालो को आप तभी हल कर पाएंगे जब आप में सही दिशा ज्ञान होगा. इसलिए आप दिशाओ में कंफ्यूज ना हो.
4) रीजनिंग के कुछ टॉपिक्स मैथमेटिकल होते हैं इसलिए आप ऐसे टॉपिक्स ज़रूर अच्छे से कवर करें जो आपको दोनों सब्जेक्ट्स में शामिल हो.
5) आप अल्फाबेट्स कि पोजीशन , उनके आगे पीछे के लेटर्स और उनके न्यूमेरिक नंबर भी याद रखें.
6) इस विषय में कुछ प्रश्न ऐसे भी पूछे जाते हैं जिनके जवाब आपको कल्पना करके देने होते हैं . इसलिए ऐसे सवालो के लिए 3डी कल्पना करें.
7) कुछ सवाल ऐसे भी होते हैं.जिनके जवाब काफी देर तक दिए हुए उत्तरो से नही मिलते . ऐसे में आप यह सोचे कि कौनसे जवाब गलत हो सकते हैं.
8) किसी भी प्रश्न को हल करने के लिए अधिक समय ना ले. क्योकि आपको अन्य सेक्शंस भी कवर करने होते हैं.इसलिए टाइम को मैनेज करके चलें.
9) फॉर्मूले और टेबल्स को अच्छे से याद करें. इसके अलावा 2-20 तक के स्क्वेयर रूट्स एंड क्यूब रूट्स भी याद करें. इससे आपका काफी टाइम बचेगा.
10) अधिकतर कॉम्पिटिटिव परीक्षाओ में नेगेटिव मार्किंग होती हैं इसलिए अनुमानित जवाब देने से बचें.