इस तरीके से करे अपनी नेल पोलिश को रिमूव
इस तरीके से करे अपनी नेल पोलिश को रिमूव
Share:

अलग अलग तरह की नेल पोलिश लगाने का शौक तो हर लड़की को होता है.लेकिन जब हमे कोई दूसरी नेल पोलिश लगानी होती है तो हाथो में लगी नेल पोलिश को छुड़ाना होता है.जिसके लिए हमें रिमूवर की जरूरत होती है. बाजार में मिलने वाले नेल पेंट रिमूवर केमिकल्स से भरे होते हैं,ये आसानी से नेल पेंट तो छुड़ा देते हैं, लेकिन नाखूनों के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं लेकिन 

आज हम आपको  घर पर ही नेल-पेंट रिमूवर जार तैयार करने का तरीका बताएगें,जो कि कैमिकल फ्री होने के साथ पैसे की भी बचत होगी - 

सामग्री- 

एक नींबू का रस,3 बड़े चम्मच विनेगर 

बनाने की और प्रयोग करने की विधि

1-एक बाउल में नींबू का रस और विनेगर मिलाकर मिक्सचर तैयार करें.

2-एक चौड़े मुंह वाला जार लें ,फिर उसमें कॉटन को रोल करके डाल दें. कॉटन को इस तरह डालें कि उसमें उंगली डालने के लिए जगह बन जाए.

3-अब लिक्विड को इस जार में डाल दें.
 
4-अब नेल पेंट रिमूवर जार तैयार है.

5-इसमें अपनी उंगुलियों को कुछ देर तक डुबोकर रखें तो आपका नेल पेंट पलभर में छूट जाएगा.

6-इस जार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये लंबे समय तक बना रहता है और इसमें उंगली डालकर नेल पेंट साफ करना काफी आसान है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -