शानदार वाहनों के निर्माण के लिए जानी जाने वाली टाटा मोटर्स जल्द ही एक बड़ा धमाका करने जा रही है. आपको बता दें कि अब टाटा ने भी त्यौहार के सीजन का लाभ उठाने का मन बना लिया है. जहां अब टाटा जल्द ही दो नई गाड़ियां पेश करने जा रही है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कम्पनी ने अपनी दो नई कार टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को 26 अक्टूबर के दिन भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है.
कल यानी कि 26 अक्टूबर को टाटा की दो गाड़िया बाजार में दस्तक दे रही है. कंपनी इस नए मॉडल के माध्यम से युवा पीढ़ी में अपनी पहुंच बनाना चाह रही है. बात करें गाड़ी के इंजन की तो कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया है. और इसके स्टैण्डर्ड मॉडल में 110HP पॉवर है. जो कि 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है.
फीचर्स पर गौर करें तो कंपनी ने अपनी नई कार में स्पोर्टी बंपर, बड़े एयर इनटेकर्स, नई फॉग लैम्प हाउसिंग, ब्लैक्ड आउट हेडलैम्प्स और ग्रिल जैसे अनेक फीचर्स शामिल किए हैं. जो गाड़ी को खास बनाते हैं. वहीं इन दोनों गाड़ियों में 15 इंच अलॉय व्हील मौजूद है. साथ ही कीमत पर नज़र डालें तो टियागो और टिगोर के जेटीपी एडिशन मॉडल्स की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये के लगभग बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें...
बजाज से जुड़ी बड़ी खबर, ग्राहक जरूर पढ़ें एक बार...
लॉन्च हुआ hero का इस तरह का पहला स्कूटर, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश...
Kawasaki की शानदार बाइक को लेकर बड़ा खुलासा, इस दिन होगी पेश