छपरा : शहर में तीन बच्चों को घर में सोता छोड़ माता-पिता गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में गए थे। इसी बीच शॉट सर्किट से घर में आग लग गई। एक साथ सो रहे तीनों बच्चे जिंदा जल गए। घटना शुक्रवार देर रात सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के गंडक दियरा स्थित बलिगांव बांध गांव में घटी।
चुनाव बाद आज होगी जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक, कई योजनाओं को मिल सकती है मंजूरी
इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों बच्चें बलिगांव निवासी अम्बिका साह के परिवार के हैं। घर में रखे गैस सिलेंडर में भी धमाका हुआ, जिससे आग तेजी से फैली। आग ने पड़ोस के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान तीन अन्य घरों में रखे सामान जलकर खाक हो गए। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह के हादसे हो चुके है.
जीप और ट्रक में जोरदार भिड़ंत में बच्चे को गवानी पड़ी अपनी जाम
तीन बच्चों की हो चुकी है मौत
जानकारी के मुताबिक घर के पड़ोस में एक तिलक समारोह था, जिसमें परिवार के सदस्य शामिल होने गए थे। इस बीच आग लगी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष, बीडीओ व सीओ पहुंचे व मामले की तफ्तीश की। तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा है।
गंगा को लगातार नुकसान पहुंचाने पर इन तीन राज्यों पर लगाया एनजीटी ने जुर्माना
आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
इतनी कीमत में Vodafone दे रहा 2GB डाटा प्रति दिन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग