तीन बैंकों ने घटाई अपनी ब्याज दरें
तीन बैंकों ने घटाई अपनी ब्याज दरें
Share:

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसद की कटौती किये जाने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक, इंडियन बैंक और निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने कर्ज की ब्याज दर में 0.1 फीसद तक कटौती करने का निर्णय लिया है. बता दें कि अब बैंक नये कर्ज एमसीएलआर पर दे रहे हैं. बेस रेट में कमी होने से इस साल अप्रैल से पहले लिये गये कर्जों पर  ग्राहकों को फायदा मिलेगा.

नई ब्याज दर 11 अक्टूबर से प्रभावी होगी. इसी कड़ी में इंडियन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) 0.1 फीसद घटाया है. एक साल के लिए एमसीएलआर 9.45 फीसद से घटाकर 9.35 फीसद किया गया है, जबकि बाकी अवधियों के लिये ब्याज दर 0.05 फीसद घटाई गई है.

इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक ने बेस रेट 0.1 फीसद घटाकर 9.40 फीसद किया है. हालांकि उसने एमसीएलआर में कोई कटौती नहीं की है. इसी क्रम में जहाँ करूर वैश्य बैंक ने भी एमसीएलआर 0.35 फीसद घटाया है, वहीँ आईसीआईसीआई बैंक और सिंडीकेट बैंक ने भी हाल में ब्याज दर घटाई है.

मौद्रिक नीति के एलान में रेपो रेट में...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -