असली खाना तो हम देखते ही आए है हम। लेकिन इज़राइल आर्टिस्ट शे एरेन ने ये स्वादिष्ट टाइनी फ़ूड स्कल्पचर बनाए है जो की देखने में बहुत ही असली लग रहे है आप इन्हें देखेंगे तो आपको भी भूख लग ही जाएगी। व्यंजनों से सजी भरी हुई यह प्लेट एक रुपए के सिक्के के बराबर लग रही है। यहां वेज और नॉनवेज सब है। जो भी आप चाहेंगे सब हाज़िर हो जाएगा। चाइनीज़ इटेलियन भी इसमें मौजूद है।
अगर आप कुछ सेहतमंद खाना चाहते है तो वो भी है। स्नेक्स का कॉम्बो भी है। फल भी आपको हाज़िर मिलेंगे। अगर आप डेजर्ट में कुछ चाहते है तो वह भी है। और सुनिए कोल्डड्रिंक भी मिल जाएगी। खाना बनाने की तयारी भी काफी खूबसूरती से की जाती है।