बेटे को थी फ़ोन की लत, छुड़वाने के लिए पिता ने किया यह काम
बेटे को थी फ़ोन की लत, छुड़वाने के लिए पिता ने किया यह काम
Share:

आज के समय में बच्चों को फ़ोन की लत बहुत जल्दी लग जाती है और उस लत को छुड़वाने के लिए माँ-बाप लाखो जतन करते हैं. ऐसे में आज हम एक ऐसे पिता की जिन्होंने अपने बेटे की मोबाइल की लत छुड़वाने के लिए ऐसा काम किया कि सुनकर आप खुश हो जाएंगे. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं Jamie Clarke की जिनके बेटे का नाम Khobe है. वह कनाडा के Calgary, Alberta में रहते हैं और उनका बेटा खोबे अपना ज्यादातर समय मोबाइल फोन पर गेम खेलकर ही पास करता था. ऐसे में पिता हमेशा परेशान रहते थे तो उन्होंने एक ऐसा आइडिया निकाला जिससे उसकी मोबाइल फोन वाली लत छूट जाए और वो फैमिली में ज्यादा से ज्यादा समय बिताए.

ऐसा करने के लिए उन्होंने अपने बेटे खोबे के साथ मंगोलिया बाइक ट्रिप करने की ठानी और जुलाई में दोनों मंगोलिया के लिए निकले. उसके बाद एक महीने में दोनों ने 2200 किलोमीटर की यात्रा की और इस यात्रा ने दोनों का जीवन ऐसा बदला की दोनों खुश हो गए. आपको बता दें कई जेमी पेशे से पर्वतरोही हैं और वो दो बार एवरेस्ट फतेह कर चुके हैं और वो अपने बेटे को मंगोलिया में ऐसी-ऐसी जगहों पर लेकर गए जहां इंटरनेट तो बहुत आगे की बाते हैं. इस बारे में Khobe ने बताया कि, ''उसने इस ट्रिप से पहले कभी बिना फोन के एक दिन भी नहीं बिताया था. वो कहते हैं कि थोड़ी देर अगर वो स्नैपचैट और इंस्टाग्राम नहीं यूज करते थे, तो उन्हें गुस्सा आने लगता था. लेकिन इस ट्रिप के कारण वो सब बदल गया.''

इसी के साथ इस बारे में जेमी ने कहा, 'मोबाइल फोन आज एक लत बन चुका है. इससे हर शख्स ग्रस्त है. अगर फोन फैमिली में लोगों को अलग कर रहा है, तो इसमें फैमिली का भी दोष है. उन्हें पारिवारिक सदस्य होने के चलते कुछ करना चाहिए. लिहाजा, उन्होंने यह ट्रिप प्लान किया.'' इस बारे में Khobe कहते हैं कि, ''इस ट्रिप के बाद उन्हें पता चला कि फोन उनका काफी समय खा रहा था. यहां तक कि उसने अपने पिता को और भी बेहतर तरीके से जाना.'' इसी के साथ जेमी का कहना है कि ''उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उनका बेटा इतना बड़ा और समझदार हो चुका है.''

ये है धरती का 'पाताल लोक', जहां लोग रहते हैं जमीन के अंदर

दुनिया की एक ऐसी जगह जहां हर वक्त कड़कती है बिजली, आज तक नहीं सुलझा ये रहस्य

वैज्ञानिकों को दुनिया का सबसे बड़ा फूल मिला, 'लाशों का फूल' के नाम से जाना जाता हैं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -