जनवरी 2018 में लांच हुए ये पांच धाकड़ स्मार्टफोन
जनवरी 2018 में लांच हुए ये पांच धाकड़ स्मार्टफोन
Share:

साल 2017 में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फ्लैग​शिप स्मार्टफोन से लेकर बजट फोन तक लॉन्च किए. दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों के साथ छोटी कंपनियों ने भी अपने नए डिवाइस पेश किया. इसी क्रम में कुछ बड़े हैंडसेट की बात की जाएं तो इनमे एप्पल आईफोन X, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, सैमसंग Galaxy Note 8, Honor 7X, गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2एक्सएल जैसे शामिल हैं. लेकिन आज हम आपको नए साल की शुरुआत में लांच हुए कुछ नए स्मार्टफोन के बारे में बताते जा रहे है. तो चलिए आपको बताते है कि जनवरी 2018 में भारतीय बाजार में किन स्मार्टफोन्स ने दस्तक दी.

सैमसंग Galaxy A8+ (2018)

सैमसंग Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन को भारत में 32,990 रुपए की कीमत पर लांच किया गया. इसमें खास फीचर के रूप में इनफिनिटी डिस्प्ले, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट, ग्लास और मेटल बॉडी और सैमसंग पे जैसी सुविधाएं दी गयी है.

सैमसंग Galaxy On7 Prime

सैमसंग Galaxy On7 Prime स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसमें एक 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जबकि दूसरा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 12,999 और 14,999 रुपए रखी गयी है.

Oppo A83

Oppo A83 स्मार्टफोन को 13,990 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है. इसे बेजल लेस डिजाइन के साथ पेश किया गया है.

Honor 9 Lite

Honor 9 Lite को भारत में दो स्टोरेज वेरियंट 32जीबी स्टोरेज और 64जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है. इस स्मार्टफोन को क्रमशः 10,999 रुपए और 14,999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है.

Moto X4 (6GB RAM)

Moto X4 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पिछले साल पेश किया गया था लेकिन अब इस स्मार्टफोन का 6जीबी रैम वेरिएंट भारत में उतरा गया है. इस स्मार्टफोन को 24,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है.

ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ एक्वा जेज स्मार्टफोन

10GB की रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा ये धाकड़ स्मार्टफोन

नीदरलैंड के एक बैंक पर हुआ बड़ा साइबर हमला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -