पति-पत्नी का झगड़ा देख रहे शख्स को भुगतना पड़ेगा भारी अंजाम, अचानक लग गई गोली और फिर...
पति-पत्नी का झगड़ा देख रहे शख्स को भुगतना पड़ेगा भारी अंजाम, अचानक लग गई गोली और फिर...
Share:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ लक्ष्मी नगर क्षेत्र में पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद का खामियाजा एक युवक को उठाना पड़ा। मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के चलते गोली चल गई, जिसमें एक तमाशबीन युवक चोटिल हो गया। फिलहाल उसका उपचार चल रहा है। चोटिल युवक बिलाल (21) के पैर में गोली लगी है। घटना किशन कुंज मोहल्ले की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गोलीबारी की खबर प्राप्त हुई थी। तत्पश्चात, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 

तहकीकात के चलते पता चला कि 27 वर्षीय सीमा जो कि मूल रूप से मेरठ के खरदोनी की रहने वाली है, उसका अपने पति दानिश (42) के साथ झगड़ा हुआ था। सीमा ने 2015 में दानिश से दूसरी शादी की थी। शादी के पश्चात् सीमा-दानिश को दो बच्चे अहद अली एवं साद अली हुए। बच्चों की आयु 3 और 7 वर्ष है। सीमा की जब दानिश से लड़ाई हुई तो वो किशन कुंज आ गई। यहां उसकी दीदी एवं जीजा रहते हैं। बहुत दिन हो गए तो दानिश उसे वापस लौटने के लिए बोलने लगा। मगर सीमा ने उसके साथ ससुराल वापस जाने से स्पष्ट मना कर दिया।

मंगलवार रात लगभग 11 बजे सीमा अपनी बहनों व जीजा के साथ उपस्थित थी, उसी वक़्त दानिश अपने पिता अफसर, भाई आमिर, दोस्त जावेद एवं अन्य कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा। दानिश ने सीमा की बहन राहत परवीन की गोद से बेटे साद को जबरन छीन लिया तथा उसे अपने साथ ले जाने लगा। राहत परवीन ने सहायता के लिए चिल्लाते हुए उनका पीछा किया। हंगामे के चलते पड़ोस के कुछ लोग गली में जमा हो गए। उसी बीच दानिश के दोस्त जावेद ने पिस्तौल निकाली तथा राहत परवीन को धमकाने के लिए उस पर दो से तीन राउंड फायर कर दिए। राहत परवीन तो बच गई, मगर एक गोली झगड़े के तमाशबीन बिलाल के पैर में लगी। बिलाल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। राहत परवीन के बयान पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तहकीकात को आगे बढ़ा रही है। फरार अपराधियों की तलाश जारी है।

'कर्मचारी और पेंशनर्स संगठनों का रजिस्ट्रेशन खत्म कर BJP ने अपना तानाशाह चेहरा किया उजागर': कमलनाथ

पुणे हिट एंड रन के नाबालिग आरोपी की जमानत हुई रद्द, भेजा बाल सुधार गृह

हिमंत बिस्वा सरमा सरकार को उलटा पड़ा योगी का बुलडोजर मॉडल, 5 परिवारों को देने पड़े 30 लाख रुपये

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -