चिठ्ठी के बाद भी नहीं सुधरी जेल की व्यवस्था
चिठ्ठी के बाद भी नहीं सुधरी जेल की व्यवस्था
Share:

भोपाल : भोपाल की सेन्ट्रल जेल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भले ही पूर्व आईजी जेल जीके अग्रवाल ने चिठ्ठी लिखी हो लेकिन इसके बाद भी जेल की लचर व्यवस्थाओं को सुधारने की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। बताया गया है कि अग्रवाल ने दो वर्ष पहले चिठ्ठी लिखी थी।

गौरतलब है कि जेल से सिमी के आठ आतंकी फरार हो गये थे, हालांकि बाद में इन सभी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। आतंकियों की फरारी के बाद से ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह् खड़े हो गये है। जानकारी मिली है कि पूर्व आईजी जेल अग्रवाल ने दो साल पहले तत्कालीन प्रमुख सचिव एंटोनी डिसा को चिठ्ठी लिखकर यह चेतावनी दी थी कि जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुधारा जाये।

अग्रवाल ने न केवल जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लचर बताया था वहीं कर्मचारियों को आने वाली परेशानियों का भी उल्लेख किया गया था। अग्रवाल की यह चिठ्ठी सामने आई है। अग्रवाल का यह कहना है कि यदि उनकी चिठ्ठी को गंभीरता से लिया जाता तो संभवतः जेल की सुरक्षा व्यवस्था सुधर जाती और सिमी के आतंकी भी दीवार फांदकर भाग नहीं सकते थे।

मुख्यमंत्री ने पूछा: ऐसे कैसे दीवार फांद गये सिमी आंतकी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -