ASUS के इस लैपटॉप को Tablet की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
ASUS के इस लैपटॉप को Tablet की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
Share:

हाल ही में ताइवान की मल्टीनेशनल कंप्यूटर निर्माता कंपनी आसुस ने भारत में अपनी नयी पेशकश देते हुए  लैपटॉप जेनबुक फ्लिप UX360CA पेश किया है. कुछ दिनों पहले इसे स्थानीय बाजारों में लांच किया गया था, जिसके बाद अब भारतीय बाजरो में भी इसे लांच कर दिया गया है. इसकी खास बात यह है की इसे आप टेबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो. इस लैपटॉप की कीमत  46,990 रुपए है.

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 13.3-इंच LED-बैकलिट QHD+ डिस्प्ले के साथ सिक्स्थ-जनरेशन इंटेल कोर M स्काइलेक प्रोसेसर भी दिया गया है. इस नोटबुक में  8GB LPDDR3 रेम के साथ 512GB (SSD) स्टोरज दिया गया है. वही इसमें गेमिंग सपोर्ट के लिए इंटेल HD ग्राफिक्स 515 भी दी गयी है.

इसमें  विंडोज 10 होम और विंडोज 10 प्रो दिया गया है. वही पावर बैकअप के लिए इसमें 12 घंटो के बैकअप वाली बैटरी दी गयी है. फैन-लेस्स डिजाईन जैसे खास फीचर्स के साथ इसमें  2 USB 3.0 टाइप-A पोर्ट्स और रिवर्सेबल USB 3.1 टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

Asus ने लांच की बेहतरीन फीचर्स के साथ नयी नोटबुक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -