Asus ने लांच की बेहतरीन फीचर्स के साथ नयी नोटबुक
Asus ने लांच की बेहतरीन फीचर्स के साथ नयी नोटबुक
Share:

हाल ही में ताइवान की मल्टीनेशनल कंप्यूटर और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने अपनी नयी पेशकश  में  ZenBook Flip UX360CA नोटबुक को लांच किया है. कंपनी द्वारा इसकी कीमत 46,990 रुपए निर्धारित की गयी है. आसुस ने ZenBook Flip UX360CA को डिग्री फॉर्म फैक्टर के तहत बनाया है. जिसे यूजर टचस्क्रीन नोटबुक या टेबलेट की तरह भी यूज कर सकते हैं. इसके बाजार में आने के बारे में अभी कोई जानकारी नही मिली है, किन्तु उम्मीद की जा रही है इसे जल्दी ही उपलब्ध करवा दिया जायेगा.

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 13.3-इंच LED-बैकलिट QHD+ डिस्प्ले के साथ सिक्स्थ-जनरेशन इंटेल कोर M स्काइलेक प्रोसेसर भी दिया गया है. इस नोटबुक में  8GB LPDDR3 रेम के साथ 512GB (SSD) स्टोरज दिया गया है. वही इसमें गेमिंग सपोर्ट के लिए इंटेल HD ग्राफिक्स 515 भी दी गयी है.

इसमें  विंडोज 10 होम और विंडोज 10 प्रो दिया गया है. वही पावर बैकअप के लिए इसमें 12 घंटो के बैकअप वाली बैटरी दी गयी है. फैन-लेस्स डिजाईन जैसे खास फीचर्स के साथ इसमें  2 USB 3.0 टाइप-A पोर्ट्स और रिवर्सेबल USB 3.1 टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

आसुस ने लांच किया ज़ेनपैड 3एस 10 टैबलेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -