मैकलारेन सेना से जुड़ी जानकारियां आई सामने
मैकलारेन सेना से जुड़ी जानकारियां आई सामने
Share:

मैकलारेन की लेटेस्ट हाइपरकार सेना की जानकारियां सामने आ चुकी हैं मैकलारेन कंपनी मार्च में शुरू होने वाले जेनेवा मोटर शो में अपनी लेटेस्ट हाइपरकार सेना को पेश करेगी. इस कार की पावर 778bhp है साथ ही 800Nm टॉर्क के साथ मैकलारेन सेना सबसे पावरफुल कार की गिनती में आती हैं मैकलारेन सेना हाइपरकार को मोनोकैज III कार्बन स्ट्रक्चर पर बनाया गया है, इसमें 1981 में बनी मैकलारेन MP4/1 की झलक दिखाई देती हैं जो एक फार्मूला रेसिंग कार थी

मैकलारेन का बॉडी पैनल फॉर्मला वन की कार्बन-फाइबर टेक्नोलॉजी से लिया गया है इस कार का वजन 1198 किलोग्राम है और यह अब तक की सबसे हल्की रोड कार है।यह कार मैकलारेन सेना  0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 6.8 सेकंड़ का समय लेती हैं  मोनोकैज III सबसे मजबूत कार्बन-फाइबर है जो मैकलारेन ने रोड कार के लिए बनाया है

इस कार की मैकलारेन सेना की टॉप स्पीड 340kmph है। इसकी कीमत 6.66 करोड़ रुपये रखी गई हैं और   मैकलारेन सेना इसकी सिर्फ 500 यूनिट्स ही बनाएगी पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.0 लीटर फ्लैट-प्लैन क्रैंक वर्जन का ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन लगा है। यह इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स से लैस है

ऑटो एक्सपो 2018 में छाई BMW की 3rd जनरेशन X3

डुकाटी से हार्ले तक सस्ती होंगी ये सुपर बाइक्स

ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित हुआ विशालकाय टायर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -