MP में उतरे पत्रकारों के कपड़े, राहुल गांधी बोले- 'लॉकअप में चौथे स्‍तंभ का चीरहरण'
MP में उतरे पत्रकारों के कपड़े, राहुल गांधी बोले- 'लॉकअप में चौथे स्‍तंभ का चीरहरण'
Share:

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकार सहित कुछ व्यक्तियों संग पुलिस के बुरे बर्ताव वाले मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा सांसद राहुल गांधी ने हमला बोला है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ का चीरहरण कहा है। मध्य प्रदेश के साथ-साथ केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने लिखा कि नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है। 

वही इस मामले पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ का चीरहरण! या तो सरकार की गोद में बैठकर उनके गुणगान गाओ, या जेल के चक्कर काटो। ‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है।' बता दे कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पुलिस ने एक पत्रकार व उसके कुछ साथियों को गिरफ्त में लेकर उनके साथ बुरा बर्ताव किया था। पुलिस ने थाने में कपड़े उतरवाए तथा इसकी फोटो वायरल हो गई। इसपर विपक्ष ने प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरा। तत्पश्चात, राज्य सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई भी की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) ने दो पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट भी तलब की है।

वही पत्रकारों के साथ हुए बुरे बर्ताव के लिए जिम्मेदार थाना प्रभारी एवं एक एसआई को ससपेंड कर लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए गए। तत्पश्चात, सीधी जिले के SP मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी कोतवाली मनोज सोनी तथा अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। बताया गया कि धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके पश्चात् उनके कपड़े उतरवाकर थाने में जुलूस निकाला गया।

PM मोदी से मिली अनुसुइया उइके, इन मुद्दों पर की चर्चा

CM धामी और श्रीश्री रविशंकर ने की हरकी पैड़ी पर गंगा आरती

महिला सांसद के साथ वायरल तस्वीर पर अब शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सीता भी यहाँ बदनाम हुई..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -