बाल टैंपरिंग से इनकी लगी लॉटरी, हुआ बड़ा फायदा
बाल टैंपरिंग से इनकी लगी लॉटरी, हुआ बड़ा फायदा
Share:

ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टेंपरिंग को लेकर अपनी गलतियों पर माफी मांगी. डेविड वार्नर ने भी माफ़ी भरा ट्वीट किया.केपटाउन टेस्ट मैच में बाल टैम्परिंग में रंगे हाथों पकड़ाने के बाद CA ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को कड़ी सजा दी. साथ ही दोनों का IPL2018 से भी पत्ता साफ हो गया. इस घटना ने क्रिकेट की छवि पर दाग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिसकी चहुंमुखी निंदा भी हो रही है. मगर जहां एक ओर क्रिकेट शमर्सार हो रहा है, वही इसका कुछ लोगों को फायदा भी हुआ है. 


-पहला फायदा हुआ है उन तीन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जो अब इस दागी खिलाड़ियों की जगह लेंगे 
-दूसरा फायदा हुआ नए कप्तान किम पैन को जिन्हे टीम की कप्तानी मिली 
-तीसरा फायदा हुआ है IPL2018  में राजस्थान की कप्तानी पाने वाले आजिंक्य रहाणे को 
-वही चौथा फायदा उठाया है अब IPL2018 में सनराइजर हैदराबाद की कमान सँभालने वाले केन विलियमसन ने 
-पांचवा फायदा IPL2018 में कुशल परेरा को हुआ जिन्होंने डेविड वार्नर की जगह ली 
-छटा फायदा हुआ है हेनरिच  क्लासेन को जो अब स्मिथ की जगह IPL2018 में शिरकत करेंगे  
-इस सब के बीच मनोबल खो चुकी कंगारू टीम के पांच विकेट लेकर केपटाउन टेस्ट में मैन ऑफ द  मैच बने मोने मार्कोल ने भी इसका फायदा उठाते हुए अपनी विदाई सीरीज में शानदार पांच विकेट हासिल किये  


ये तो है वो लोग जो फायदे में आ चुके है, मगर कुछ लोग है जो फायदे में हो सकते है - जैसे माइकल क्लार्क की टीम में कप्तान के तौर पर वापसी के कयास है,वही कोच डेरेन लेहमैन की जगह भी विकल्प पर सोचा जा सकता है. 

बॉल टैम्परिंग: अपने कर्मो पर प्रेस के सामने खूब रोये स्टीव स्मिथ

बॉल टेम्परिंग: अफ्रीकी एयरपोर्ट पर जलील हुए स्मिथ

बॉल टैंपरिंग पर आया वार्नर का माफीनामा


 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -