सोशल मीडिया पर जानवर काफी छाये हुए रहते हैं। कभी क्यूट कभी डरावने और कभी बहुत ही सुन्दर। इस 'टी' के जैसे। जी हाँ, 'टी' ये कोई मॉडल तो हो नही है बल्कि ये है एक मादा श्वान। जो कि देखने में बेहद ही सुन्दर लग रही है। ऐसे तो आपने बहुत से जानवर देखे होंगे जिनके बाल बहुत बड़े बड़े होते हैं जिनसे वो खतरनाक भी दीखते हैं। लेकिन इसके जैसा खूबसूरत जानवर नही देखा होगा आपने जैसा हम दिखने वाले हैं। ये डॉगी सोशल मीडिया पर अपनी अलग ही पहचान बनाये हुए है। आइये बताते हैं।
टी नाम की ये डॉगी रातो रात सोशल मीडिया पर फेमस हो गयी। वजह है इसके ये लंबे लंबे बाल जिससे ये सुन्दर लग रही है। लंबे खूबसूरत बाल फैलाकर बेंच पर बैठी हुई है डॉगी इतनी खूबसूरत है कि इस पर से लोगों की नजर नहीं हटती। इसके बाल तो इंसानो को भी मात दे दे। इसे देखने के लिए इसके घर लोगों की भीड़ लगी रहती है।
टी के फेमस होने के बाद इसे स्पोक डॉग नामक लग्जरी डॉग फूड चेन के लिए भी चुना गया है साथ ही इसे डॉग परफ्यूम हैरियट व हाउंड्स की ओर से विज्ञापन भी मिला है। ये है एक एनिमल एक्टर जिसे अब फिल्मो से भी ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं।
हरकतों के धनी इन लोगो ने मूर्तियों को भी नहीं छोड़ा
Indian Airlines ने पाकिस्तान के आसमान में उड़ने से किया इंकार