मूर्तियां देश और शहर को और भी आकर्षक बनाने के लिए होती हैं। आपने देखि होंगी कई देश और शहर की शानदार मूर्तियां जो उस जगह की रौनक होती हैं। अब मूर्तियां तो अपनी जगह पर ही रहती हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इनके साथ भी कलाकारी करने में पीछे नही हटते। जैसा की आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह लोग मूर्तियों के साथ अजीब हरकते करते नज़र आ रहे हैं। अजीबो गरीब और कुछ मज़ेदार हरकते करने में भी अलग ही मज़ा है भाई। अब इन लोगों को ही देख लीजिये किस तरह मूर्तियों के साथ मज़े ले रहे हैं।
* ये सब सिनेमा देखने का नतीजा है।
* ohh ये क्या हो रहा है।
* अब लात मारने की क्या ज़रूरत है।
* अब तुम्हारी बारी।
* बड़ा ही अच्छा जोक मारा भाई ने।
* गन्दी बात।
* ले भाई तू भी पी।
* हाई फ़ाय।
* भागो
* ज़रूरी मीटिंग चल रही है।
* क्या बात।
* ये बच्ची मेरी है।
* बहुत बोलता है। .
* इसे कोई बचाओ।
* लो आ करो।
13 हज़ार फीट ऊंचाई से कूदना कोई आसान काम नही है
इन लोगों ने भी हद कर दी बेवकूफी की
ये तस्वीरें ही बताएंगी कि आपकी सोच कितनी गन्दी है
देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे