टीचर और बच्चों के मनचाहे चुटकुले
टीचर और बच्चों के मनचाहे चुटकुले
Share:

1- टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया..

विषय था ‘आलस्य क्या है?’

एक ब्च्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरो में लिखा… "यही आलस्य है!!"

 

2- सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, "अजी सुनते हो?"

पति- बोलो! क्या हुआ?

पत्नी - मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.

पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लों."

 

3- सोनू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया

सोनू - मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है

इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है

मोनू  (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?

सोनू - अभी तो मार्किट आया हुआ हूं

शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये

 

4- रोहन - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?

मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.

आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.

तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

 

5- ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार!

उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.

उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार

हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?

 

6- जंगल में परेड के दौरान शेर ने आदेश दिया..

"सभी जानवर एक लाइन में सीधा चलें, किसी ने उछल-कूद की तो जान से मार दूँगा"

मेंढक:- "वाट लग गई।" 

 

7- टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?

स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है

 

8- टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो,

मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था. 

सोनू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,

सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती... 

 

9- पत्नी:- अजी सुनते हो? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया.

पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.

 

10- बबलू - ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है.

मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है.

डबलू - वो कैसे?

बबलू - मैंने कहा… आई लव यू, तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…

 

सुविचार

 

Good Night Quotes : आपकी जिंदगी की हर रात सुनहरे ख्वाबों से भरी हो! शुभ रात्रि

 

शादी के बाद इस नए प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे ऐश्वर्या-नील

 
Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -