पेट में दर्द है टी.बी का लक्षण, जड़ से इस बीमारी को खत्म कर सकता है गोमूत्र

पेट में दर्द है टी.बी का लक्षण, जड़ से इस बीमारी को खत्म कर सकता है गोमूत्र
Share:

आज ‘विश्व तपेदिक दिवस’ (World Tuberculosis Day 2022) है। आप सभी को बता दें कि हर साल की तरह इस वर्ष भी टीबी या ट्युबरकुलोसिस रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई कैंपेन, कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आप सभी को बता दें कि भारत में भी टीबी के मरीजों की संख्या काफी अधिक है, और इसकी वजह है लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता, जानकारी की कमी। अब आज हम आपको बताते हैं कुछ खास बातें। 

सबसे पहले हम आपको बता दें कि खाली खांसी नहीं बल्कि खून (history of World tb day) या ज्यादा बलगम वाली खांसी भी टीबी का लक्षण हो सकते हैं। जी हाँ और खांसी के अलावा कई और ऐसे लक्षण हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपको TB है या नहीं। 

जैसे- 
बिना मेहनत किए हुए थकान होना
खाँसी के साथ बलगम में खून आना
बुखार
रात में पसीना आना
साँस लेने के दौरान छाती में दर्द होना
साँस फूलना
भूख ना लगना एवं भोजन के प्रति अरूचि
लगातार वजन घटना
मांसपेशियों में दर्द (क्षति)
पीठ में अकड़न
पेट में दर्द
दस्त

TB होने के दौरान घरेलू इलाज-

हल्दी और आक- 100 ग्राम हल्दी को कूट-पीस कर छान लें। इसमें आक का दूध मिला लें। अगर खून की उल्टियाँ हो रही है, तो इसकी जगह बड़ (वट) या पीपल का दूध मिलाएँँ। इसे 2-2 रत्ती की मात्रा में शहद के साथ सुबह-शाम लें।

तुलसी - तुलसी के ग्यारह पत्ते, थोड़ी-सी जीरा एवं हींग  को 1 गिलास पानी में डालें। इसमें एक नींबू निचोड़कर दिन में तीन बार पी सकते हैं। 

काली मिर्च- काली मिर्च के 5 दाने, और तुलसी की 5 पत्तियों पीसकर शहद में मिलाकर चाटें। इसके अलावा आप चाहे तो दस काली मिर्च के दाने लेकर घी के साथ फ्राई करें। इसमें एक चुटकी हींग पाउडर डालकर मिलाकर रख लें। इसको तीन हिस्सों में बाँटकर दिन में तीन बार लें।

लहसुन- लहसुन की 1-2 कली सुबह खाकर, ऊपर से ताजा पानी पिएं। इससे टीबी (यक्ष्मा) में बहुत लाभ होता है।

गौमूत्र - गौमूत्र से खाँसी, सर्दी, जुकाम, दमा, टीबी., अस्थमा जैसी सब बीमारियाँ ठीक होती हैं। आप सभी को बता दें कि गोमूत्र से ठीक हुई टीबी दोबारा शरीर में नहीं आती है।

क्या है टीबी के लक्षण, कारण और इलाज, जानिए यहाँ सब कुछ

17 महीने की बच्ची को नोचकर खा गया खूंखार पालतू कुत्ता

VIDEO: असल जिंदगी का नायक! नाले में कूदे पार्षद, बाहर निकलते ही जनता ने दूध से नहलाया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -