क्या है टीबी के लक्षण, कारण और इलाज, जानिए यहाँ सब कुछ
क्या है टीबी के लक्षण, कारण और इलाज, जानिए यहाँ सब कुछ
Share:

टीबी एक बेहद गंभीर और संक्रामक बीमारी है जो ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया के कारण फैलता है। आप सभी को बता दें कि टीबी रोग सबसे ज्यादा फेफड़ों को प्रभावित करता है। जी हाँ और इसके अलावा ब्रेन, यूट्रस, मुंह, लीवर, गला और किडनी आदि भी टीबी रोग से प्रभावित हो सकते हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस बीमारी को इसलिए भी खतरनाक कहा जाता है क्योंकि अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति टीबी मरीज के संपर्क में आ जाए तो वह भी ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया का शिकार हो सकता है। अब आज हम आपको बताएंगे टीबी की गांठ के लक्षण। 

टीबी के लक्षण-

वजन में कमी
खांसी आना
बुखार
अधिक पसीना आना
सांस ना आना
सीने में दर्द
मांसपेशियों को नुकसान

टीबी रोग के कारण (causes of tb in hindi)-

कमजोर इम्युनिटी (weak immune system)
डायबिटीज
संक्रमण
कुपोषण
किडनी से जुड़ी बीमारी

टीबी का इलाज- आप सभी को बता दें कि इसका इलाज इस पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह का ट्यूबरक्लोसिस है। लेटेंट टीबी होने पर आपको ऐसी दवा दी जाएगी जिसमें बैक्टीरिया एक्टिव ना हो पाएं। ये दवाएं 9 महीने तक लेनी होती हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्टिव टीबी होने पर कुछ और दवाएं दी जा सकती हैं जिन्हें 6-12 महीने तक लेना होता है। जी हाँ और अगर आपको किन्ही दवाओं की वजह से टीबी हुआ है तो इसका ट्रीटमेंट अलग होगा और इसमें 30 महीने तक दवा लेनी पड़ सकती है। टीबी की दवाएं लंबी चलती हैं लेकिन इसे कभी भी आधी-अधूरी नहीं छोड़नी चाहिए।जी दरअसल  ज्यादातर लोग बेहतर महसूस करने के बाद इसकी दवा लेना बंद कर देते हैं और इसकी वजह से बैक्टीरिया वापस से हमला कर देता है।

 

इन लोगों को भूल से भी नहीं पीना चाहिए दूध

प्रेग्नेंसी में तरबूज खाने से नहीं सूजते हाथ-पैर, जानिए और बड़े फायदे

वजन घटाने में कारगर है इमली, आँख दर्द से भी देती है राहत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -