टेलर स्विफ्ट ने कमाए 170 मिलियन डॉलर
टेलर स्विफ्ट ने कमाए 170 मिलियन डॉलर
Share:

सिंगर टेलर स्विफ्ट का नाम म्यूजिक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो सिंगर के रूप में फोर्ब्स की सूचि में टॉप पर है. दुसरे नंबर पर अदेले है लेकिन टेलर की कमाई उनसे दुगुनी है. फोर्ब्स के अनुसार उनकी कमाई 170 मिलियन डॉलर है। इसमें सबसे ज्यादा कमाई उन्हें 1989 के वर्ल्ड टूर से हुई जो करीबन 250 मिलियन डॉलर है.

उनके नार्थ अमेरिकन शोज से ही करीबन 200 मिलियन की कमाई हुई. इसके अलावा उन्होंने ब्रांड इंडोर्समेंट और म्यूजिक एल्बम से भी काफी धन कमाया। उन्होंने कई सालो से अपना एक फैन बेस बना दिया है और यह फैन बेस बहुत से मार्केट सेग्मेंट्स को क्रॉस करते हैं. यह उनकी काबिलियत ही है जिसके कारण जवानो के साथ बड़ी उम्र वाले भी उन्हें काफी पसंद करते हैं.

दुसरे नंबर पर रहने वाली अदेले की इनकम 80 मिलियन रही. तीसरे नंबर पर सिंगर मेडोना का नाम आता है जिनकी कमाई 76.5 मिलियन आंकी गयी. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उनके नार्थ अमेरिका,एशिया, ऑस्ट्रेलेशिया और यूरोप के टूर से आया. रिहाना 75 मिलियन के साथ चौथे नंबर पर रही तो बेयोंसे की कमाई 54 मिलियन डॉलर होने के करना वे पांचवे नम्बर पर रही.

एक दुसरे को किस करते नजर आये जेनिफर-डैरेन

जब जज ने कहा, निकोल के पास है नए बूब्स

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -