मारीशस के रास्ते भारत आने वाले निवेश पर लगेगा टैक्स
मारीशस के रास्ते भारत आने वाले निवेश पर लगेगा टैक्स
Share:

मुंबई : भारत और मारीशस के बीच हाल ही में संशोधित कर संधि देखने को मिली है. जिसके चलते विदेशी कोषों में भी गिरावट का माहौल देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि आज के शेयर बाजार पर भी इस संधि का असर हुआ है और बाजार गिरावट के साथ खुला है. बताया जा रहा है कि अगले साल अप्रैल से मारीशस के रास्ते किए गए निवेश पर भारत में पूंजी लाभ पर टैक्स लगने वाला है.

इस मामले में ही यह भी बताया जा रहा है कि भारत और मॉरीशस के बीच दोहरे कराधान से बचने के साथ ही टैक्स चोरी पर रोकथाम लगने को ध्यान में रखते हुए यह संधि हुई है. यह भी माना जा रहा है कि इसके कारण मॉरीशस से आने वाले निवेश पर काफी असर देखा जा सकता है. अब यह भी कहा जा रहा है कि कुछ इसी तरह का संशोधन सिंगापुर के साथ हुई संधि में करने को लेकर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.

गौरतलब है कि मॉरीशस और सिंगापुर से भारत में सबसे ज्यादा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आता है. जानकारी में ही यह भी बता दे कि यह समझौता हो जाने के बाद भारतीय स्थानीय कंपनी के शेयरों की बिक्री पर 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2019 के बीच लागू पूंजीगत लाभ पर टैक्स की दर के 50 फीसदी की दर से टैक्स लगाया जाना है. जबकि यह बताया जा रहा है कि पूर्ण पूंजी लाभ कर 1 अप्रैल 2019 से लागू किया जाना है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -