भ्रष्टाचार करने वालों का अंजाम ऐसा ही होता है, लालू से सबक लें तेजस्वी यादव: संजय जायसवाल
भ्रष्टाचार करने वालों का अंजाम ऐसा ही होता है, लालू से सबक लें तेजस्वी यादव: संजय जायसवाल
Share:

पटना: CBI अदालत ने चारा घोटाला मामले में RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 5 वर्ष की सजा सुनाई है, तथा 60 लाख रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया है. वह रांची के डोरंडा ट्रेजरी से 139. 5 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़ी है. चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के विरुद्ध कुल 6 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनमें पांच घटना झारखंड की तथा एक घटना बिहार की है. तत्पश्चात, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उन पर खूब हमला बोला है. 

लालू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू की सजा के पश्चात् अब तेजस्वी यादव को सबक लेना चाहिये कि टिकट बेच कर भ्रष्टाचार ना करें नहीं तो अंजाम ऐसा ही कुछ होता है. उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव को उनकी करनी का सजा प्राप्त हुई है. उन्होंने बिहार को जुर्म का अड्डा बना दिया था. बिहार में कहावत है कि यहीं पर स्वर्ग है तथा यहीं पर नर्क है. जो जैसा करेगा वह वैसा पाएगा. 

वही लालू की सजा की घोषणा के पश्चात् प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था कि लालू यादव का स्वास्थ्य एवं आयु देखते हुए न्यायपालिका उन पर कम सजा देने की उन्होंने गुहार लगाई थी. जिस पर संजय जायसवाल ने कहा कि लालू यादव को सजा कांग्रेस के वक़्त में ही प्राप्त हुई थी. लालू यादव के घोटाले पर उनके भाई ने लालू यादव के मामले के कागज फाड़ दिए थे. उस समय के पीएम मनमोहन सिंह लालू यादव को बचाने के लिए एक बिल लाना चाहते थे. उसको भी राहुल गांधी ने इंकार कर दिया था. रांची में लालू यादव के साथ उनके परिवार का कोई उपस्थित नहीं था. जिस पर संजय जायसवाल ने बोला कि लालू यादव अब यह समझना चाहिए कि जिसके लिए उन्होंने यह सब कुछ किया, आज कोई उनके साथ नहीं है.

दिग्विजय सिंह पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का हमला, बोले- 'मैंने और जनता ने दिग्विजय सिंह के...'

50 साल थी उम्र, नियमित करते थे व्यायाम, मंत्री गौतम रेड्डी के निधन से हर कोई हैरान

'स्वास्तिक' भी नहीं पहचान पाई 'राजद', नाजियों का प्रतीक बताकर कह डाली ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -