'पहले AAP ने दर्ज कराई FIR, फिर वापस ले ली..', तजिंदर बग्गा बोले- ये केजरीवाल के मुंह पर जोरदार तमाचा
'पहले AAP ने दर्ज कराई FIR, फिर वापस ले ली..', तजिंदर बग्गा बोले- ये केजरीवाल के मुंह पर जोरदार तमाचा
Share:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) पर पंजाब के पटियाला में FIR दर्ज करवाने वाली ​केजरीवाल ​सरकार अब बैकफुट पर आ गई है। सोमवार (28 मार्च 2022) शाम को तेजिंदर सिंह बग्गा ने खुद ट्वीट करते हुए यह बात कही। बग्गा ने लिखा कि, 'बैकफुट पर केजरीवाल सरकार, कल की प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने चुपचाप मेरे खिलाफ FIR वापस ले ली है। यह केजरीवाल के मुँह पर जोरदार तमाचा है।'

 

बता दें कि यह FIR दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर तजिंदर बग्गा द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर की गई थी। भाजपा युवा मोर्चा नेता (BJYM) ने यह ट्वीट केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा में कश्मीरी हिन्दुओं के खिलाफ संवेदनहीन टिप्पणी के बाद किया था। बग्गा के खिलाफ दर्ज की गई FIR की जानकारी आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ता राम कुमार झा ने 27 मार्च (रविवार) को Twitter पर शेयर की थी। AAP कार्यकर्ता राम कुमार झा को Twitter पर जवाब देते हुए बग्गा ने लिखा कि, 1 नहीं 100 FIR करना, लेकिन केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बताएगा तो मैं बोलूँगा। अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार पर ठहाके लगाएगा तो मैं बोलूँगा। चाहे उसके लिए मुझे जो अंजाम भुगतना पड़े, मैं तैयार हूँ। मैं केजरीवाल को छोड़ने नहीं वाला। नाक में नकेल डाल के रहूँगा उसके।'

बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कश्मीरी हिन्दुओं के वीभत्स नरसंहार और पलायन पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का मजाक उड़ाया था। केजरीवाल ने इस फिल्म को भाजपा समर्थित और ‘झूठी फिल्म’ बताया था। जिसके बाद बग्गा ने ट्विटर पर लिखा था कि, 'जब 10 लाख ह#मी मरते हैं, तो एक केजरीवाल पैदा होता है।'  

अरविन्द केजरीवाल का 'झूठ' छिपाने आया था Altnews, जुबैर के प्रोपेगंडा की नेटीजेन्स ने उड़ाई धज्जियाँ

'1 नहीं 100 FIR करो, केजरीवाल की नाक में नकेल डाल कर रहूँगा..', केस दर्ज होने पर बोले तजिंदर बग्गा

'दिल्ली सरकार ने 12 लाख नौकरियां दी..', झूठ बोलकर अपने ही आंकड़ों में फंस गए केजरीवाल ?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -