T20 WC : अफगानिस्तान के सामने लड़खड़ाई इंग्लैंड, 60 रन पर आधी टीम पवेलियन
T20 WC : अफगानिस्तान के सामने लड़खड़ाई इंग्लैंड, 60 रन पर आधी टीम पवेलियन
Share:

टी-20 वर्ल्ड कप में आज सुपर 10 ग्रुप A का मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेल जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और 10 ओवर में महज 60 रन के स्कोर पर आधी से ज्यादा इंग्लैंड टीम पवेलियन लोट गई. इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नही कर पाई. रॉय सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लोट गए.

विन्स और रुट ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर अफगानिस्तान बॉलरों के सामने टिक नही पाये. विन्स 22 रन और रुट ने 12 रन पर अपना विकेट गँवा दिया. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन तो खता खोले बिना ही शून्य पर पवेलियन चलते बने. स्टोक्स और बुट्ट्लेर भी टीम के लिए कुछ खास नही कर सके.

बुट्ट्लेर 6 रन व स्टोक्स 7 रन बनाकर आउट हो गए. 10 ओवर में महज 60 रन के स्कोर पर आधी से ज्यादा इंग्लैंड टीम पवेलियन लोट गई. अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने इतिहास रचते हुए पहाड़ जैसे 229 रनों के लक्ष्य को हांसिल करने वाली इंग्लैंड टीम अफगानिस्तान के सामने लडखडाती दिखाई दी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -