पाकिस्तान दौरे पर अगले सप्ताह बयान देंगी सुषमा
पाकिस्तान दौरे पर अगले सप्ताह बयान देंगी सुषमा
Share:

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हाल ही में किए गए अपने इस्लामाबाद दौरे और भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में हुई प्रगति पर शीतकालीन सत्र के दौरान अगले सप्ताह दोनों सदनों में बयान देंगी। शनिवार को एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी गई। सुषमा स्वराज बीते बुधवार को हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने इस्लामाबाद दौरे पर गई थीं। सुषमा के इस दौरे पर भारत और पाकिस्तान के बीच समग्र द्विपक्षीय वार्ता शुरू किए जाने पर सहमति बनी है और सुषमा ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले वर्ष इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे। वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि सरकार अगले सप्ताह शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में कुल नौ विधेयक पेश करेगी।

शीतकालीन सत्र में पेश होने के लिए प्रस्तावित इन विधेयकों में परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक-2015, चीनी उपकर (संशोधन) विधेयक-2015, राष्ट्रीय जलमार्ग (संशोधन) विधेयक-2015, वाणिज्यिक अदालत, वाणिज्यिक प्रभाग उच्च न्यायालयों के वाणिज्यिक अपीलीय प्रभाग विधेयक-2015, पंचाट एवं सुलह (संशोधन) विधेयक-2015 शामिल हैं। 26 नवंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में अब तक लोकसभा में छह विधेयक पारित किए जा चुके हैं, जबकि छह नए विधेयक अभी पेश किए जाने हैं। वहीं राज्य सभा में अब तक केवल एक विधेयक पारित हो सका है, जबकि एक भी नया विधेयक पेश नहीं किया गया है।

राज्यसभा में अभी शेष सत्र में कुल 16 विधेयक पेश किए जाने हैं, जिनमें उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक, रियल एस्टेट (विनियमन एवं विकास) विधेयक, व्हिसल ब्लोअर संरक्षण (संशोधन) विधेयक, अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) विधेयक, बाल श्रम (प्रतिबंध एवं विनियमन) संशोधन विधेयक, हाइजैकिंग रोधी विधेयक, विमान अपहरण रोधी विधेयक और भारतीय मानक ब्यूरो विधेयक शामिल हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -