अगर आपके हाथ में है ऐसी सूर्य रेखा तो बदल सकती है आपकी फूटी हुई किस्मत
अगर आपके हाथ में है ऐसी सूर्य रेखा तो बदल सकती है आपकी फूटी हुई किस्मत
Share:

आज के समय में मनुष्य हस्‍तरेखा में विश्वास करता है और हस्तरेखा देखकर वह अपने जीवन में आने वाली समस्याओं और घटनाओं का अंदाजा लगा लेता है. ऐसे में सूर्य रेखा बेहद खास मानी गई है और जिस व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा दोष रहित होती है वह जीवन में बहुत मान-सम्‍मान एवं पैसा कमाता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं अच्‍छी सूर्य रेखा व्‍यक्‍ति के जीवन में उन्‍नति और समृद्धि का कारक है और सूर्य रेखा की स्‍थिति जीवन में कैसे प्रभाव डालती है. आइए जानते हैं.

* कहते हैं सूर्य रेखा लंबी और साफ हो, लेकिन इस पर अंडाकार चिन्ह हो तो यह अशुभ मानी जाती है.
* कहा जाता है इस रेखा को यदि कोई अन्य रेखा काटे तो सम्मान और पैसों में कमी आती है.


* कहते हैं अगर सूर्य रेखा भाग्य रेखा से अनामिका की ओर बढ़े तो व्‍यक्‍ति को यश मिलता है.
* कहा जाता है जिस व्यक्ति के हाथ में ये रेखा न हो उसे समाज में बेहद मुश्‍किलों से मान-सम्‍मान प्राप्त होता है और उनके जीवन में आर्थिक तंगी रहती है.


* कहते हैं सूर्य रेखा का ज्यादा लंबा होना आपके सुखी जीवन की ओर इशारा करता है.
* कहा जाता है इस रेखा पर स्वास्तिक का निशान होना बहुत शुभ माना गया है और ऐसे व्यक्ति को जीवन में सुखों की कमी कभी नहीं होती.


* कहते हैं अगर सूर्य रेखा किसी तरंग के आकार जैसी हो तो यह शुभ नहीं होती और इससे व्यक्ति का मन भटकता है.
* आपको बता दें कि सूर्य रेखा पर गुणा जैसा निशान हो तो यह जातक को दुख देती है.


* कहा जाता है अगर हाथ में दो समांतर सूर्य रेखाएं हों तो बहुत शुभ होता है.
* कहते हैं अगर सूर्य पर्वत से इस रेखा की एक शाखा मध्यमा की ओर तथा एक शाखा सबसे छोटी उंगली की ओर जाए तो ऐसे जातक दिमाग में आगे रहते हैं और सबको पीछे कर देते हैं.

अगर सपने में यह काम करता दिख जाए मोर तो होने वाला है बहुत बुरा

अगर चाहते हैं सच्चा प्यार पाना तो जरूर करें 3 लौंग का यह टोटका

इस महीने इन 5 नाम वाले लोगों पर खूब मेहरबान हैं भोलेनाथ, मिलेगा खूब पैसा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -