ऑनर किलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
ऑनर किलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
Share:

दिल्ली : ऑनर किलिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज यानी मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाएगी. अपनी शान के लिए अपनों की जान को खुद की बपौती मानने वालों को लेकर आज देश की सबसे बड़ी अदालत फैसला लेगी. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को तय करेगा कि खाप पंचायत व अन्य को लेकर कानून आने तक कोई दिशानिर्देश जारी करे या नहीं. मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि ऑनर किलिंग को भारतीय दंड संहिता में हत्या के अपराध की तरह देखा जाता है.

 मगर सरकार ऑनर किलिंग को लेकर विधि आयोग की सिफारिशों पर भी विचार कर रही है. इस संबंध में 23 राज्यों के विचार प्राप्त हो चुके हैं. 6 राज्यों के विचार आने बाकी हैं. ये प्रक्रिया पूरी होने तक सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने सुनवाई के दौरान कहा था कि कोर्ट सभी राज्यों को निर्देश दे कि हर जिले में ऑनर किलिंग को रोकने के लिए स्पेशल सेल बनाया जाए. अगर कोई युगल अपनी मर्ज़ी से शादी करना चाहता है और उसे जान का खतरा है तो राज्य सरकार उनका बयान दर्ज कर कार्रवाई करे. ज़रूरत पड़ने पर युगल को सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए.

ये अलग बात है कि राजनीतिक नफा नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार यह कहने से नहीं चूकी कि इस मामले में वह 'खाप पंचायत' शब्द का इस्तेमाल नहीं करेगी. कोर्ट ने भी इस पर सहमति जताई. गौरतलब है कि कानून में सुधार की बात करने से पहले या किसी नए कानून को बनाने से पहले उसके लाभ हानि नहीं बल्कि उससे जुड़े राजनितिक लाभ हानि को ज्यादा तवज्जो दी जाती है, इसी कारण आज तक भारतीय दंड विधान में मौजूद कई त्रुटियाँ आज भी ज्यों की त्यों है .

'हलाला' पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी सुनवाई आज

निक़ाह हलाला पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला

चेन्नई एयरपोर्ट पर क्यों उड़े पी.चिदंबरम के होश ?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -