CAA Protest: मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन पर बोलीं सुमित्रा महाजन, कहा- उन्हें आंदोलन करते देख अच्छा लगा
CAA Protest: मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन पर बोलीं सुमित्रा महाजन, कहा- उन्हें आंदोलन करते देख अच्छा लगा
Share:

नई दिल्ली: देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के बाद कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली का शाहीन बाग इस प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है. कई नेता भी इस मामले पर सरकार को लगातार घेर रहे हैं. अब पूर्व लोकसभा अध्यक्षर सुमित्रा महाजन ने कहा है कि देश में नागरिकता अधिनियम के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाओं को हिस्सा लेते देखना अच्छा लग रहा है.

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में जारी धरने में महिलाओं की भागीदारी की प्रशंसा की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार महाजन ने कहा कि, 'चाहे दिल्ली हो या इंदौर, मुस्लिम महिलाओं का घरों से निकलकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. इससे उनमें जागरुकता बढ़ेगी और वे भविष्य में नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठा सकेंगी. यह अच्छी बात है कि अब वे सड़कों पर उतरकर अपना विचार समक्ष रख रही हैं.'

सुमित्रा महाजन ने कहा कि, 'महिलाओं का किसी मामले पर राय रखना हमेशा अच्छा लगता है. अब बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाएं CAA के खिलाफ हो रहे विरोध में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. हालांकि मुझे यह देखना होगा कि ये महिलाएं मामले को सही से समझ रही हैं कि नहीं. ये मुस्लिम महिलाएं घरों से बाहर आकर जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगा रही हैं. मैं मुस्लिम समाज के लोगों को इसके लिए शुक्रिया कहती हूं, क्योंकि इससे पहले महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थीं.'

NPR के लिए पूरी मदद करेगी महाराष्ट्र सरकार, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं - NCP नेता जीतेन्द्र अव्हाड

सप्ताह के दूसरे दिन धड़ाम से गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

चोरों ने अपनाई चोरी करने की नई प्रक्रिया, अनोखे अंदाज़ में चुरा कर ले जा रहे थे पैसे और फिर...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -