नई दिल्ली: लगातार देश में बढ़ते जा रहे जुर्म के कारनामों ने आज के समय में हार किसी के दिमाग को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है वहीं हर रोज कोई न कोई नया मामला सामने आ ही जाता है जो इस विषय में सोचने के लिए मजबूर करता है जंहा नोटों की तस्करी के मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआईएसएफ ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारी मात्रा में विदेशी नोटों के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्री के पास से 1,97,500 सऊदी रियाल और 2000 कुवैती दिनार बरामद किए गए हैं. यह सारे नोट यात्री के बैग में रखे परफ्यूम की बोतलों और पैकेट में भरे गए थे. भारतीय रूपये के अनुसार बरामद किए गए सऊदी रियाल की कीमत 38,31,500 रुपये और कुवैती दिनार की कीमत 4,68,100 रुपये है.
Delhi: Central Industrial Security Force (CISF) apprehended a passenger, Mohd Arshi (pic 4) from T-3 of IGI Airport & found 1,97,500 Saudi Riyal and 2,000 Kuwaiti Dinar (approx Rs 42.35 Lakh) concealed in perfume bottles&pouches in his bags. He was handed over to Customs officers
ANI
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बरामद किए गए सभी नोटों को सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार यात्री का नाम मोहम्मद आशीष (बदला हुआ नाम) बताया जा रहा है. वह इन नोटों को लेकर दिल्ली से दुबई जा रहा था.