पेट भरने के लिए सोई थी कभी गैर मर्दों के साथ, आज है कइयों की प्रेरणा
पेट भरने के लिए सोई थी कभी गैर मर्दों के साथ, आज है कइयों की प्रेरणा
Share:

यह नाम है डेनी जॉनसन जिन्हें आज दुनिया एक रिलेशनशिप मार्केटिंग के चर्चित चेहरे के रूप में जानती है. इसके साथ ही इस नाम के साथ सफल राइटर, स्‍पीकर और फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट जैसे शब्द भी जुड़े हुए है. आज डेनी एक ऐसी कंपनी का निर्देशन कर रही है जहाँ से लोगो को कॉरपोरेट ट्रेनिंग दी जाती है. यहाँ तक की डेनी की सफलता फोर्ब्‍स मैगजीन पर भी देखी जा चुकी है.

बताया जाता है डेनी ने महज एक साल में करीब 1.6 करोड़ रुपए की कमाई को अंजाम दिया और इसके साथ ही आज वे बहुत सफल व्यक्तित्व है. इसके अलावा डेनी और उनके पति ने अपनी 90 फीसदी संपत्ति दान करने का निर्णय भी लिया है. लेकिन यहाँ तक पहुँचने के लिए डेनी को कई बड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ा. जिसमे से एक प्रोस्टिट्यूशन भी रही. डेनी ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब पेट भरने के लिए उन्हें 8 अलग-अलग पुरुषों के साथ बिस्तर भी शेयर करना पड़ा था. यह इसलिए ताकि डेटिंग के दौरान वे डेनी को भरपेट खाना खिला सके.

डेनी की लाइफ - डेनी की जिंदगी शुरू से ही परेशानी में रही है. उनके माता-पिता नशे की लत में रहते थे जिसके चलते कम उम्र मे ही उन्होंने डेनी का साथ छोड़ दिया. इसके बाद डेनी की शादी जिस व्यक्ति से हुई वह भी ठग निकला और उसने डेनी का सबकुछ छीन लिया. डेनी के पर इसके बाद केवल एक कार थी जिसमे पर खुद को रख सकती थी. इस दौरान वह 8 अलग-अलग पुरुषों के साथ रहने पर मजबूर हुई. खाने को मजबूर डेनी ने इस कारण ही उनके साथ बिस्टेर भी शेयर किया. इस दौरान डेनी ने एक कॉकटेल वेट्रेस के तौर पर भी काम किया.

तब वह कोकीन की आदी हो चुकी थी. डेनी ने बताया कि नशे की इस लत में वह एक प्रोस्‍टीटयूट बन गई. लेकिन यह अंधकार खत्म हुआ 1990 के क्रिस्‍मस पर. इस दौरान डेनी को अपनी कार में वजन कम करने की एक किताब मिली. यह किताब उन्‍होंने खुद को ठगे जाने से पहले खरीदा था. यहाँ से उनको एक आइडिया आया और उन्होंने मैन्‍युफैक्‍चरर को कॉल कर वहां से यह प्रोडक्‍ट खरीदने का निर्णय लिया. इसे बेचकर उन्होंने करीब 4 हजार डॉलर की रकम जुटाई.

इसके बाद यह सिलसिला चलता गया और उन्होंने इसके अगले साल करीब 2.5 लाख डॉलर और फिर बाद में करीब 10 लाख डॉलर तक कमाए. इस बिज़नस ने डेनी को इस दलदल में बहुत आगे जाने से बचाया. इसके बाद डेनी ने अपनी किताब लिखी. जिसका नाम Spirit Driven Success था. इस किताब से उन्हें सफलता हासिल हुई और वे एक बेस्‍ट सेलर साबित हुई. आज डेनी खुद करोड़ों की मालकिन हैं और 6 कपनियां चला रही हैं. आज उन्हें एक सफल सेलिब्रिटी के तौर पर जाना जाता है.

मिलिए खुदा के बकरे से, नहाता है डव से और खाता है ड्राई फ्रूट

वैश्यावृत्ति का दलदल, जहाँ पति खुद ढूंढकर लाता है पत्नी के लिए ग्राहक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -